
जैसा की अभी चुनाव चल रहे हैं और आज दूसरे चरण का चुनाव है अब देखा जा रहा है कि सभी नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं जिसे लेकर चुनाव आयोग भी कई बड़े नेता पर बैन लगा चुका है अभी तक। सिद्धू जी कांग्रेस के नेता है और पंजाब के मंत्री भी है नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर एक बार फिर विवादित बयान दिया है अहमदाबाद में एक चुनाव सभा के दौरान सिद्धू ने कहा कि वह डंके की चोट पर कहते हैं कि तुम चौकीदार हो सिद्धू ने अपने इस भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया जिसे लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं।
इंडिया टीवी न्यूज़ के खबर के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह शकीर है स्वयंसेवक है कार्य करता है लेकिन यह तो बताया कि प्रधानमंत्री है या नहीं इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं डंके की चोट पर यह बात कहता हूं कि तुम चोर हो। और भी कई बात है सिद्धू ने अपने भाषण में कहीं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को बी बिहार में हो रहे चुनावी सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि यहां जात-पात में बांटने की राजनीति हो रही है मैं अपने मुस्लिम भाइयों से एक बात कहने आया हूं आपका लोकसभा क्षेत्र ऐसे क्षेत्र है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बल्कि बहु संख्या को और हम इस क्षेत्र में आपको वर्चस्व 62% और भाजपा वाले षड्यंत्रकारी लोग आपको बांटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर आप मेरे भाई इकट्ठा हो जाए तो कांग्रेस को जीतने से पूरी दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती हर हाल में कांग्रेस की ही जीत होनी है।