
घर पर कैसे पुराने कपड़ों से मोबाइल का कवर बनाए।
आपका हमेशा जो कुछ भी पुराना कपड़ा घर पर रहता होगा आप सोचते होंगे किन कपड़ों से क्या किया जाए यह तो बेकार कपड़े हैं लेकिन उन कपड़ों से आप काफी चीजें बना सकते हैं जैसे कि मोबाइल कवर टीवी कवर टेबल कवर और भी कई चीज से बना सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि घर के पुराने कपड़ों से कैसे टीवी खबर या मोबाइल कावर बनाते हैं चलिए जानते हैं।
सबसे पहले एक पुराने कपड़ा का दुखड़ा ले लेंगे और उस पर अपना मोबाइल रख कर मार्किंग कर लेंगे उसके बाद उस कपड़े को डबल कर लेंगे और उसे काट देंगे, उस कपड़े को काटने के बाद कपड़े को आपस में सील देंगे अच्छी तरह से, उसके बाद इस पर डिलीट अस लगा देंगे और इस और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए हम इसे डेकोरेट कर देंगे उसके बाद अच्छी तरह से सील देंगे सिलने के बाद इसमें अपना मोबाइल डालकर देखने के मोबाइल जा रहा है कि नहीं अगर मोबाइल पूरी तरह अच्छे से इस खबर में चला जा रहा है तो समझ ही आपका मोबाइल का और बनकर तैयार हो गया है।
सबसे पहले आप इस कवर को अच्छी तरह से सिले उसके बाद देखेगी जो आपने डेकोरेट करा है वह अच्छे से कपड़े में चिपका है कि नहीं क्या वह खड़कपुर नहीं सकता है यह सब कुछ देख कर उसके बाद उसके अंदर आप मोबाइल अपना डाल दें और यह हो गया आपका मोबाइल का कवर तैयार पुराने कपड़ों से आप और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं जिस तरह का चाहे आप उस तरह का बना सकते हैं और इससे आप और भी कई चीजों का कवर आसानी से बना सकते हैं बस आपको सिलने आना चाहिए फिर क्या है आप जो मन चाहे उसे आसानी से बना सकते हैं।